Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2024: अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना, Apply Online, Eligibility, Status Check

5/5 - (1 vote)

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana : हमारे देश में जनसंख्या तेजी से बढ रहा है और इसके साथ ही देश में बेरोजगारी भी उतनी ही तेजी के साथ बढ रहा है, देश के युवाओ को रोजगार ना मिलने के कारण वे परेशान रहते हैं। देश में ऐसे भी बहुत सारे परिवार हैं जिनके वहा रोजगार ना होने के कारण उन्हे बहुत सारी दिक्कतो का सामना करना पडता है। इन्ही सभी समस्याओ को देखते हुवे, बिहार के मुख्यमंत्री ने बिहार अटल ग्रामिण जन कल्याण योजना का शुरुवात किया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के मदद के लिए राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया, इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित एवं गरीब युवा बेरोजगारो सरकार द्वारा रोजगार का अवशर प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से आर्थिक रुप से कमजोर परिवारो के शिक्षित युवाओ को अब रोजगार के लिए परेशान नही होना पडेगा, अब सरकार ऐसे सभी युवाओ को रोजगार देगी ताकि वे सभी युवा अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सके। कई सारे राज्यो में इस तरह की योजनाओ को एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस लेख में हमने अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है जैसे अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन स्थिति आदि। अगर आप इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2024

अ‍टल ग्रामिण जन कल्याण योजना के माध्यम से बिहार के शिक्षित एवं गरीब युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकार के तरफ से योजगार के अवशर प्रदान किए जायेंगे, इस योजना को Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Sansthan (YSMSKS) द्वारा संचालित किया जा रहा है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि युवा सह महिला समाज कल्याण संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को संजीवनी देने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जन कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और समृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत, बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने और सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीण जनता बेहतर शिक्षित हो सके। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और बीमा सुरक्षा का प्रदान करके योजना को और भी सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार, एंबुलेंस चालक, एंबुलेंस सहायक, ब्लॉक पर्यवेक्षक के पदो पर भर्ती किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाले इस योजना में इच्छुक आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वे अपना आवेदन अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना आवेदन फॉर्म भरकर कर सकते हैं। बिहार युवा शह महिला समाज कल्याण के अंतर्गत सभी रिक्त पदो की वैकेंसी अब जारी कर दी गई है, इच्छुक उम्मीदवार युवा सह महिला समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Atal Gramin Jan-Kalyan Yojana 2024 – Overview

योजना का नामअटल ग्रामीण जन कल्याण योजना
सम्बंधित राज्यबिहार
विभागसमाज कल्याण विभाग
सम्बंधित संस्थानYuva Sah Mahila Samaj Kalyan
कुल वैकेंसी की संख्या10873
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
साल2024
अधिकारिक वेबसाइटhttps://samajkalyanindia.org/

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना का उद्देश्य

दोस्तो, अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना है ताकि यह सभी युवा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। हमारे देश की जनसंख्या प्रतिदिन बढती जा रही जिसके वजह से बहुत सारे ऐसे युवा है जो शिक्षित और योग्य है लेकिन उन्हे रोजगार नही प्राप्त हो पा रहा है और उन्हे और उनके परिवार को कई सारे दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।

इस योजना के अंतर्गत उन सभी आर्थिक रुप से कमजोर शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत, बिहार सरकार का प्रमुख लक्ष्य गरीब परिवारों के युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना का लाभ

  • इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के शिक्षित और योग्य बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवशर प्रदान किये जायेंगे।
  • यह योजना बिहार के बहुत सारे परिवारो के लिए लाभकारी होने वाला है।
  • इस योजना के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण बच्चे और युवा अधिक शिक्षित हो रहे हैं, जिससे उनके करियर के अवसरों में सुधार हो रहा है।
  • यह योजना स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है, जिससे स्थानीय लोग और किसानों को नए आर्थिक अवसर मिल सकते हैं।
  • यह योजना ग्रामीण समुदायों को सामाजिक समृद्धि के क्षेत्र में सहारा प्रदान करने का उद्देश्य रखती है, जिससे लोगों के बीच सामूहिक सहयोग और एकता को बढ़ावा मिल सकता है।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10 की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री
  • जाति प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो उसका दिव्यांग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • टाइपिंग टेस्ट का प्रमाण पत्र
  • बीसी/ईबीसी वर्ग के लिए वर्तमान क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदन बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • UR EWS (OPEN) श्रेणी के आवेदक 40 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
  • UR EWS (W) आवेदक 43 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
  • BC/EBC/SC/T(OPEN/W) आवेदक 45 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना Vacancy Detail (पदो की संख्या)

डाटा ऑपरेटर750
जिला स्वास्थ्य अधिकारी38
पंचायत स्वास्थय अधिकारी8471
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी534
एम्बुलेंस ड्राईवर540
एम्बुलेंस सहायक540
कुल पदो की संख्या10873

Gramin Jan kalyan yojana Post Details With Salary and Educational Qualification

अगर आप इस योजना में आवेदन करने वाले हैं तो इससे पहले आपको इस योजना से सम्बंधित सभी पदो के बारे में जानना बेहद जरुरी है जैसे कि किस पद के लिए योग्यता, वेतन और जिम्मेदारिया क्या-क्या होने वाली है।

पद (Post)योग्यता (Eligibility)वेतन (Salary) प्रतिमाह
District Health
Office
मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर और कंप्यूटर ज्ञान, इसके साल ही 1 साल का अनुभव₹28,500
Block Supervisorमान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास / कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान₹18,700
Data Entry Operatorमान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट, इसके साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 25 Word Per Min. 80% सटीकता के साथ और हिंदी टाइपिंग 20 Word Per Min. 80% सटीकता के साथ₹22,500
Panchayat Health
Advisor
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास / कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान₹14,300
Ambulance Driver10+2 पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस₹18,000
Ambulance Assistant10+2 पास₹12,000

Atal Gramin Jan kalyan yojana आवेदन शुल्क

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, तभी आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं:-

  • SC/ST और हर Categories के महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹150 निर्धारित किया है।
  • बाकी वर्ग के लोगों के लिए ₹300 निर्धारित किया है।

Bihar Atal Gramin Jan Kalyan Age Limit

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए निर्धारित आयु के अनुसार ही आवेदन कर सकते हैं:- (आयु – Age as on 01.06.2024)

  • पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार: 21 से 40 वर्ष
  • ब्लॉक पर्यवेक्षक: 21 से 40 वर्ष
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर: 18 से 35 वर्ष
  • एम्बुलेंस चालक: 18 से 35 वर्ष
  • एम्बुलेंस सहायक: 18 से 35 वर्ष

Gramin Jan Kalyan योजना चयन की प्रक्रिया

Gramin Jan Kalyan योजना के चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण होते हैं:

  • कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • साक्षात्कार (Interview)

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तो अगर आप अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

  • Atal Gramin Jan Kalyan Yojana में आवेदन करने के लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana
  • इस पेज पर आपको मुख्य मेंन्यु के अंदर ही “जॉव अप्लाई” का बटन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने YSMSKS Login पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अगर आपके पास पहले से YSMSKS User Account नही है तो आपको सबसे पहले अपना एकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए आपको “Click here for New Registration” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है जैसे- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको निचे दिए “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुर्ण हो जाएगा।
  • इसके बाद आप लॉगिन फॉर्म के अंदर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है, और इसके बाद आपको “Login” बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं।
  • इतना करने के बाद आप बिहार युवा सह महिला समाज कल्याण वेबसाइट डैशबोर्ड पर आ जायेंगे।
  • यहा आपको Bihar Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Recruitment Online Application Form मिल जाएगा, आपको इसमे पुछे गए सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहा आपको पेमेंट प्रक्रिया पुरी करने के बाद आपको फॉर्म को “Submit” कर देना है।
  • सभी प्रक्रिया को पुरी करने के बाद आपका अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना आवेदन हो जाएगा।

YSMSKS Recruitment Important Dates

  • Online Registration Date – 20-08-2024
  • Closing Date of Online Registration – 21-10-2024
  • Closing Date of Final Submit – 22-10-2024

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Helpline Number

  • Contact Details: +91 6207576114
  • Email: officeyuvasahmahila@gmail.com, info@samajkalyanindia.org

For Payment Issue:
+91 9430295402

For Other Query :
+91 6207576114

Address: Kankarbagh Colony More, Opp HDFC Bank,
Kankarbagh, Patna-800020

Gramin Jan Kalyan Yojana FAQs

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है?

दोस्तो, अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है।

Atal Gramin Jan kalyan yojana आवेदन शुल्क क्या है ?

अटन ग्रामिण जन कल्याण योजना का आवेदन शुल्क SC/ST और हर Categories के महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹150 निर्धारित किया है, और इसके साथ ही बाकी वर्ग के लोगों के लिए ₹300 निर्धारित किया है।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें

युवा सह महिला समाज कल्याण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Apply Here पर क्लिक करें, जिससे एक नया पंजीकरण फार्म खुलेगा। इसके बाद, आवेदन पर क्लिक करें ताकि जनकल्याण योजना फार्म दिखाई दे। अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।”

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में शिकायत कैसे करें?

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में शिकायत करने के लिए +91 6207576114 पर कॉल करे।

यह भी पढे:- अब घर बैठे ऐसे चेक करे अपने राशन कार्ड का स्टेटस

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *