Voter ID Card Status ऑनलाइन कैसे चेक करे 2024: NVSP Voter ID Card Status Check Online

Voter ID Card Status Online Kaise Check Kare 2024: दोस्तो जैसा की आप सब जानते हैं भारत में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना बेहद जरुरी है, अगर आपके पास NVSP Voter ID Card होगा तो ही आप वोट देने के लिए योग्य होंगे। अगर आपने हाल ही में Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या आप आपने अपने वोटर कार्ड में कोई अपडेट किया है और अब आप उसका Status जानना चाहते हैं, तो आप भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने Voter ID Card Status Check Online कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन स्टेटस पता करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगो को अपने वोटर आईडी ऑनलाइन आवेदन के स्टेटस को जानने के लिए परेशान होना पडता है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही हैं, हमने यह लेख आपके मदद मात्र के लिए लिखा है, ताकि आप अपना NVSP Voter ID Card Status Online Check कर सके। हमने इस लेख में वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के आसान तरिके के बारे में बताया है। आप में से बहुत सारे लोग How to Check Voter ID Card Status in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपकी उम्र वोट देने योग्य हो गयी है और आपने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या फिर आपने अपने Voter ID Card में बदलाव के लिए आवेदन किया है तो अब आप घर बैठे ही Voter ID Status Online Check कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखे (Voter ID Card Status Online Kaise Check Kare)

भारत में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना बेहद जरुरी है, चाहे वह चुनाव लोकसभा, विधानसभा, जिला पंचायत या फिर किसी भी प्रकार का हो। वोटर आईडी कार्ड अन्य कार्ड की तरह ही आपके लिए एक महत्वपुर्ण दस्तावेज है। वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कई सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में उपयोग में आता है, वोटर आईडी कार्ड को आप आयु प्रमाण, निवास प्रमाण के तौर पर भी किया जा सकता है। अगर आप राशन कार्ड आवेदन, बिजली कनेक्शन और गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो वहा भी आपसे Voter ID Card मांगा जा सकता है। अगर आपने वोटर आईडी ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर दिया है तो आपको एक Reference ID मिली होगी, आप इस आईडी की मदद से ही अपना Voter ID Card Status Check Online आसानी से कर सकते है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने, सुधार करने और Voter ID Card Status Check करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल लांच किया है। यही वह पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है वे NVSP की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जा कर NVSP Voter ID Status चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से भारत के नागरिक बहुत सारे सेवाओ का लाभ ले सकते हैं। पहले के समय में लोग वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी सुधार और वोटर आईडी स्टेटस जानने के लिए नागरिको को सरकारी कार्यालयो के चक्कर लगाने पडते थे। लेकिन जब से निवार्चन आयोग ने यह NVSP Portal शुरु किया है तब से देश के लोगो को काफी राहत है।

Voter ID Card Status Check Online @ nvsp.in

आर्टिकलवोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखें
शुरुनिर्वाचन आयोग द्वारा
उद्देश्यवोटर आईडी प्रदान सम्बंधित सुविधाए
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
स्टेटस चेकऑनलाइन
साल2024
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nvsp.in

Digital Voter ID Card क्या है?

भारत सरकार ने अब लगभग सभी दस्तावेजो को डिजिटल कर दिया है, मतलब कि अब आपका वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ अन्य कई सारे दस्तावेज को अब आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। पहले आपको वोटर आईडी कार्ड आवेदन और सुधार के लिए कई बार सरकारी कार्यालयो के चक्कर लगाने पडते थे। लेकिन अब सरकार ने वोटर आईडी से सम्बंधित सभी सुविधाओ को डिजिटल कर दिया है अब आपको सरकार द्वारा Digital Voter ID Card प्रदान किया जाएगा। यह डिजिटल वोटर आईडी कार्ड आपके ऑनलाइन आवेदन करने के 2 या 4 दिन के अंदर ही आपको बन कर प्राप्त हो जाएगा, आप चाहे तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके उपयोग भी कर सकते हैं। अभी फिलहाल चुनाव आयोग ने Digital Voter ID सम्बंधित सभी कार्यो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया है जिसका नाम NVSP है।

दोस्तो NVSP Portal के माध्यम से देश के कोई भी नागरिक अब घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके साथ ही वोटर आईडी में सुधार और स्टेटस ट्रेक करने सम्बंधित सुविधा भी इस पोर्टल पर मौजुद है।

Voter ID Card NVSP Portal Services

National Voters Service Portal के माध्यम से उम्मीदवार जिन सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं उनकी सूची हमने निचे दे रखी है।

  • प्रविष्टियों का सुधार
  • दूसरे एसी में माइग्रेशन
  • विदेशी मतदाता का पंजीकरण
  • एसी के भीतर स्थानांतरण
  • नए निर्वाचक के लिए पंजीकरण
  • मतदाता सूची में विलोपन या आक्षेप

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखें? Voter ID Card Status Check Online @ nvsp.in

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको National Voters Services Portal (NVSP) के अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाना है।
  • इतना करते ही आप NVSP Portal के होम पेज पर पहुच जायेंगे, यहा आपको Track Application Status का एक टैब या विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहा आपको Reference ID दर्ज करना होगा (यह वही आईडी है जो आपको वोटर आइडी ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त हुआ था)।
  • Reference ID दर्ज करने के बाद वहा मौजुद Search बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, इस पेज पर आपको आपके वोटर आईडी कार्ड स्टेटस की पुरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

तो इस तरह से आप अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

How to check Voter ID card status via SMS

राज्यएसएमएस प्रारूपनंबर
केरलEEl<स्पेस> मतदाता पहचान संख्या54242/537252
तमिलनाडुEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9211728082
आंध्र प्रदेशVOTE <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9246280027
चंडीगढ़BTH <space> मतदाता पहचान संख्या9216164606
आंध्र प्रदेशVOTE <स्पेस> वोटर आईडी नंबर9246280027
बिहारEEL <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या56677
ओडिशाCEOODI <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9238300131
Uttar PradeshUPEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9212357123
कर्नाटकKAEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9243355223
पश्चिम बंगालWBEC <स्पेस> आईडी नंबर51969

मतदान सूची में नाम चेक कैसे करें?

जिन लोगो ने अभी हाल ही में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और उन लोगो का वोटर आईडी कार्ड बनकर प्राप्त नही हुआ है तो वे लोग अपना नाम मतदान सूची में देख सकते हैं। आप में से बहुत सारे लोगो को मतदान सूची में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नही होगी। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है। निचे हमने मतदान सूची में नाम चेक करने करने की प्रक्रिया को बता रखा है, आप इसे देखकर फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको National Voters Services Portal (NVSP) के अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहा आपको Search in Electoral Roll का विकल्प दिख रहा होगा, आपको इसे क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जैसे नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग, जन्म तिथि, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र।
  • यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और खोजे या Search के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम मतदान सूची में आसानी से खोज सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको National Voters Services Portal (NVSP) के अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login/Register का विकल्प दिख रखा होगा, आपको इसे क्लिक करना है।
  • अब आपको यहा Register as New User पर क्लिक करके अपना आईडी बनाना है।
  • इसके बाद आपको यही से बनाए गए आईडी से लॉगिन करना है।
  • अब आपको कई सारे Form No करके ऑप्शन दिख रहे होंगे इनमे से आपको Form No 8 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहा आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे सेल्फ और फैमिली अब आपको इन दोनों ऑप्शन में किसी एक विकल्प का चयन करना और Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में वोटर आईडी कार्ड करेक्शन फॉर्म ओपन हो जायेगा अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपने वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

मतदाता सूची पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको NVSP के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Electoral Roll PDF Download का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना राज्य चुनना है और Go के बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही Electoral Roll PDF Download हो जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको NVSP के अधिकारिक वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना हैं|
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login/Register का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा। जहा आपको “Register as New User” का विकल्प मिलेगा, आपको उसे उसे क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहा आपसे कुछ जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, सभी जानकारी को आपको सही से दर्ज करना है।
  • अंत में आपको Register के बटन पर क्लिक करना है, इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन NVSP Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
    Voter id card online login होने की प्रक्रिया –
    • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जानाहैं|
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login करने का विकल्प मिलेगा आपको उसे क्लिक करना हैंI
    • अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा यहा आपको अपना यूज़र और पासवर्ड दर्ज करना हैI
    • ध्यान रहे कि यूजर नेम में आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज कर सकते हैं और पासवर्ड में आपको जो आपने पंजीकरण करते समय पासवर्ड बनाया था उसी पासवर्ड को दर्ज करना हैं|
    • इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना हैं I
    • इसके बाद आपके सामने आपने जो पंजीकरण करते समय  डिटेल जानकारी दी थी उसका पूरा विवरण आ जाएगा।
    • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन NVSP Portal मे  login कर पाएंगे।

Voter ID State wise CEO Website

राज्यवेबसाइट
पंजाबceopunjab.nic.in
कर्नाटकceokarnataka.kar.nic.in
तेलंगानाceotelangana.nic.in
असमceoassam.nic.in
अरुणाचल प्रदेशceoarunachal.nic.in
गोवाceogoa.nic.in
मध्य प्रदेशceomadhyapradesh.nic.in
बिहारceobihar.nic.com
हरियाणाceoharyana.nic.in
पश्चिम बंगालceowestbengal.nic.in
जम्मू और कश्मीरceojk.nic.in
गुजरातceo.gujarat.gov.in
केरलceo.kerala.gov.in
महाराष्ट्रceo.maharashtra.gov.in
ओडिशाceoorissa.nic.in
मणिपुरceomanipur.nic.in
मिजोरमceomizoram.nic.in
हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in
आंध्रा प्रदेशceoandhra.nic.in
सिक्किमceosikkim.nic.in
तमिलनाडुelections.tn.gov.in
उत्तर प्रदेशceouttarpradesh.nic.in
राजस्थानceorajasthan.nic.in
दिल्लीceodelhi.gov.in

भारत के राज्य और उनकी राजधानी

Voter Helpline App Download कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store खोलना है।
  • अब आपको सर्च बार में Voter Helpline App लिखकर सर्च करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने कई सारे एप की लिस्ट दिखाई देगी, इनमे से आपको सबसे पहले वाले एप पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक install का बटन दिखाई दे रहा होगा, आपको इसे क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद Voter Helpline App आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टाल हो जाएगा।

NVSP Voter Helpline Toll Free Number

NVSP Voter ID Status से सम्बन्धित पूरी जानकारी हमने अपने इस लेख में देने की कोशिस की है, यह लेख हमने आपके मदद मात्र के लिए ही लिखा है। इस लेख को पढने के बाद भी आपको वोटर आईडी से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप एनवीएसपी पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1800111950 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

भारत में कुल कितने राज्य हैं

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड स्टेटस में वोटर आईडी कार्ड बन गया दिखा रहा है, तो आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। Voter ID Card Online Download करना बेहद आसान व मुफ्त है।

Voter ID Status Check Online FAQ’s

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे?

हमने इस लेख में वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की पुरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है। आप इसे पढकर अपना वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

NVSP पोर्टल किसके द्वारा शुरु किया गया है?

NVSP Portal भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरु किया गया है।

वोटर हेल्पलाइन एप कैसे डाउनलोड करे?

वोटर हेल्पलाइन एप Google Play store पर मौजुद है, आप उसे वहा से सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

NVSP पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in है।

राष्ट्रीय मतदान सेवा पोर्टल को कब लॉन्च किया गया?

पोर्टल को निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2015 को लॉन्च किया गया।

Whatsapp Channel
Telegram channel