Skip to content

Nai Jankari

  • Home
  • Uttar Pradesh
  • About
  • Contact
Rajasthan SSO ID

Rajasthan SSO ID 2023: sso.rajasthan.gov.in Registration Login Online

January 29, 2023January 29, 2023 by Kajal Singh

SSO ID Rajasthan | Rajasthan SSO ID | एसएसओ आईडी राजस्थान | एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | Rajasthan SSO ID Login | SSO ID क्या है | SSO ID LOGIN कैसे करें । राजस्थान एसएसओ आईडी । Rajasthan SSO ID Register Online | Rajasthan Single Sign on Portal

Rajasthan SSO ID 2023: दोस्तो जैसा की आप जानते हैं डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सभी राज्यो में लगभग सेवाए ऑनलाइन हो गयी हैं, ऐसे में राजस्थान सरकार ने भी राजस्थान में सभी चीजो को ऑनलाइन करने के लिए Rajasthan SSO ID की शुरुवात किया है । आपको बता दे कि राजस्थान में SSO ID की शुरुवात राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सेवाए देने के लिए किया गया है । एसएसओ आईडी के द्वारा राजस्थान के निवासी कई प्रकार के ऑनलाइन कार्यो को सरकारी वेबसाइटो पर एक युजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कर सकते हैं । यहा जिस युजर आईडी और पासवर्ड की बात कही गयी है वही राजस्थान एसएसओ आईडी है ।

https://sso.rajasthan.gov.in पर sso rajasthan login लगभग सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन और ऑनलाइन कर्यो के सुविधा की अनुमति देता है । Rajasthan SSO ID Portal आपके लिए 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएओ को एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है। साफ शब्दो में कहे तो एक जगह से आप सभी कार्यो को आसानी से कर सकते हैं । Rajasthan SSO ID से आप कौन-कौन से काम कर सकते हैं, इस बात की पुरी जानकारी हमने इस आर्टिक्ल में दिया है । अगर आपने अब तक अपना एसएसओ आईडी नहीं बनाया है तो आप राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Signup) करके बना सकते हैं।

Table of Contents

  • SSO ID Rajasthan 2023
  • Rajasthan SSO ID Registration 2023 at Online @ sso.rajasthan.gov.in
  • Rajasthan SSO ID Login and Registration Highlights
  • SSO ID के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
  • SSO ID Rajasthan के लाभ
    • Emitra SSO ID Rajasthan Benefits
  • Emitra SSO ID SERVICE LIST
  • एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
    • Eligibility Criteria for Rajasthan SSO ID Registration
  • राजस्थान SSOID रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
    • Documents Required for Rajasthan SSO ID Registration
  • SSO ID REGISTRATION OPTIONS
  • SSO ID Registration कैसे करे?
    • Rajasthan SSO ID Online Registration @ sso.rajasthan.gov.in
    • Rajasthan SSO ID Registration for Citizens
    • SSO ID Registration for Udyog
    • SSO ID Registration for Govt. Employees
  • राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें?
  • Rajasthan SSO ID Login
  • SSO Rajasthan APP APK Download
  • Download Rajasthan SSO APP
  • SSO ID Portal Helpline Number
  • Raj SSO ID Important Links
  • Rajasthan SSO ID Related FAQ’s

SSO ID Rajasthan 2023

राजस्थान सरकार ने राजस्थान की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिको तक आसानी से पहुचाने के लिए राजस्थान एसएसओ वेब पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्ट्ल पर SSO ID और SSO Password की मदद से आप लाग इन होकर कई सारे सरकारी योजनाओ के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं । Rajasthan SSO ID Portal पर राजस्थान के नागरिक बहुत सारे सरकारी योजनाओ और सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं, जैसे ई-मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसा जमा करना व निकालना, बिजली का बिल जमा करना, एक जगह से दूसरी जगह पर पैसा भेजना,ऑनलाइन शॉपिंग करना और भी बहुत सारी सेवाओं का लाभ आप आसानी से एक जगह पर ले सकते हैं।

Rajasthan SSO ID Registration 2023 at Online @ sso.rajasthan.gov.in

 दोस्तो अभी तक आपने अगर राजस्थान एसएसओ आईडी (Rajasthan SSO ID) नही बनाया है या फिर आपके पास एसएसओ आईडी नही है तो आप राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Signup) की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से राजस्थान एसएसओ आईडी बना सकते हैं। एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, आप बिल्कुल निशुल्क पंजीकरण कर सकते है|

साथ ही आपको बता दे कि इस वेबसाइट पर आईडी बनाने के बाद आप राजस्थान में सौ से भी ज्यादा सरकारी और भी बहुत सारी सेवाओ का लाभ आनलाइन उठा सकते हैं। राजस्थान राज्य के जिन लोगो ने अभी तक अपनी SSO ID नही बनाया या फिर बनवाया है तो वे लोग इसका लाभ नही उठा पायेंगे। दोस्तो अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है और आपके पास आईडी नही है तो निचे दिये प्रोसेस को फालो कर अपना आईडी आसानी से बना सकते है। पहले तो चलिए जानते है इसको बनाने के क्या लाभ है और क्या पात्रता है।

Rajasthan SSO ID Login and Registration Highlights

आर्टिकल का नामराजस्थान एसएसओ आईडी
In EnglishRajasthan SSO ID
विभागOne Digital Identity for all Applications
योजना का प्रकारराज्य सरकार योजना
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को घर बैठे एक क्लिक पर ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के सभी नागरिक
नवीनतम वर्ष2023
आवेदन शुल्ककुछ नही
हेल्पलाइन नंबर0141-5153-222 / 5123-717
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

SSO ID के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को डिजिटल बनाना है यानि डिजिटल इंडिया से रुबरु कराना है। या दुसरे शब्दो में कहे तो नागरिको, उद्योगो, सरकारी कर्मचारियों को एक ही वेबसाइट के माध्यम से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराना हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरे देश को डिजिटल बनाना चाहते हैं ऐसे में वह सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने का आदेश समय समय पर दे रहे है। आपको जानकर खुशी होगी की पुरे देश में लगभग 75% सेवाओ को आनलाइन किया जा चुका है, बहुत जल्द बची हुई सेवाओ को आनलाइन करने के विचार चल रहे हैं ।

SSO ID का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोगो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना, SSO ID योजना के शुरु होने से राज्य के लोगो को बहुत सारे लाभ है, अब लोगो को कही भी जाने की ज़रूरत नहीं है अब लोग SSO ID Portal का उपयोग करके घर बैठे आसानी से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration

SSO ID Rajasthan के लाभ

वैसे तो SSO Rajasthan के बहुत सारे लाभ और फाय्दे हैं लेकिन चहिए SSO के कुछ खास लाभो के बारे में जान लेते हैं ।

Emitra SSO ID Rajasthan Benefits

  • राजस्थान के निवासी सिर्फ़ एक आईडी, पासवर्ड का उपयोग करके सरकार की अलग अलग प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • एस एस ओ आईडी का उपयोग करके राजस्थान राज्य के लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकत हैं ।
  • इस SSO ID की मदद से आप बिजली का बिल, लैंडलाइन, मोबाइल और पानी के बिल को भी जमा कर सकते हैं।
  • यह SSO Portal बहुत ही सरल और आसान है, इस पर आप आसानी से साइन अप करके अपनी एस एस ओ आईडी बना सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप अन्य सरकारी विभाग जैसे ई मंडी ,सूचना का अधिकार  में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
  • इस पोर्टल पर नागरिको द्वारा दर्ज किया गया डेटा सुरक्षित रहता है।
  • SSO ID की मदद से आप बहुत सारी आनलाइन सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, उद्योग रजिस्ट्रेशन, भामाशाह, शस्त्र लाइसेंस और भी बहुत कुछ ।
  • यह एक Single Sign On Web Portal (SSO) जहा से आप बहुत सारी सरकारी योजनाओ के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

शाला दर्पण राजस्थान

Emitra SSO ID SERVICE LIST

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन
  • कारीगर पंजीकरण
  • भामाशाह कार्ड
  • उपस्थिति एमआईएस
  • बैंक पत्राचार
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • डिजिटल आगंतुक रजिस्टर 
  • रोजगार मेला
  • ई-सखी
  • ईमित्र
  • ईमित्र रिपोर्ट्स
  • सरकारी नौकरी आवेदन
  • एलएसजी
  • ई-तुलामन
  • जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी
  • ईएचआर
  • EID
  • E-learning
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • ITI
  • APP
  • जीएसपी कंसल्टेंसी
  • ई-बाजार
  • ई-देवस्थान

इसके अलावा भी बहुत सारी सुविधाए का लाभ sso portal Rajasthan पर SSO Id का उपयोग करके उठाया जा सकता हैं।

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

अगर आप एसएसओ आईडी राजस्थान का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए एस एस ओ की पात्रता के बारे में जानना बेहद जरुरी है ।

Eligibility Criteria for Rajasthan SSO ID Registration

  • राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उम्मिदवार के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए ।
  • यह मात्र एक क्लिक में सभी सरकारी और निजी सेवाओ को उपलब्ध कराता है।

अपना खाता राजस्थान भूमि नक्शा जमाबंदी नकल खसरा ऑनलाइन

राजस्थान SSOID रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

यहा हम आपको राजस्थान SSO ID रजिस्ट्रेशन के बारे में बता रहे है, अगर आपके पास ये जरुरी दस्तावेज होंगे तभी आप राजस्थान एस एस ओ आई डी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Documents Required for Rajasthan SSO ID Registration

  • भामाशाह कार्ड
  • आधर कार्ड
  • फेसबुक आईडी
  • गुगल आईडी
  • BRN नंबर (उद्योग के लिए)
  • SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल आईडी
  • बैंक खाता

SSO ID REGISTRATION OPTIONS

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए SSO Portal पर बहुत सारे विकल्प दिये गये हैं, आप उनमें से किसी भी एक विकल्प का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड के प्रयोग से
  • जन आधार कार्ड के प्रयोग से
  • भामाशाह कार्ड के प्रयोग से
  • गूगल एकाउंट के प्र्योग से
  • फेसबुक एकाउंट के प्रयोग से

SSO ID Registration कैसे करे?

दोस्तो अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं, और Rajasthan Single Sign On पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रोसेस को फालो कर अपना रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Rajasthan SSO ID Online Registration @ sso.rajasthan.gov.in

  • एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन  के लिए सबसे पहले आपको SSO ID के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुला हुआ मिलेगा ।
  • होम पेज के राइट साइड आपको Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपसे पुछा जायेगा आप किस चीज के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, यहा आपके पास तीन विकल्प है| पहला Citizen, दुसरा Udyog, और तीसरा Govt. Employee.
  • आपको इन तीनो विकल्प में से Citizen वाले विकल्प को चुनना होगा और वहा मौजुद विकल्प जैसे आधार कार्ड, भामाशाह आईडी, फेसबुक आईडी तथा जीमेल आईडी से “एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन” कर सकते हैं।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुनकर मांगी गयी डिटेल्स एंटर कर ID बना सकते है।
  • एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, तभी आप Rajasthan Single Sign On पोर्टल पर लागइन हो पायेंगे।
  • जैसे ही आप इन सब प्रोसेस को पुरा करके आगे जायेंगे आपके सामने एक नया फोर्म खुलकर आयेगा, इस फार्म में मांगे गये सभी डिटेल्स को आपको भरना होगा ।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अपडेट बटन को क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपडेट बटन को क्लिक करेंगे वैसे आपका SSO ID बन जाएगा ।

Rajasthan SSO ID Registration for Citizens

दोस्तो हमारे द्वारा उपर बताये गए प्रोसेस में हमने SSO ID Citizen Registration के लिए बताया है, अगर आप Citizen है और Registration करना चाहते है तो उपर दिए प्रोसेस को फालो कर सकते हैं ।

SSO ID Registration

आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, भामाशाह, फेसबुक एकाउंट, गूगल एकाउंट का उपयोग कर आप SSO ID Registration for Citizens कर सकते हैं।

SSO ID Registration for Udyog

अगर आप SSO ID Registration for Udyog करना चाहते है तो यह भी काफी आसान प्रोसेस है ।

इसके लिए आपके पास Udyog Aadhar या फिर BRN number होना बहुत जरुरी है तभी आप SSO ID Registration for Udyog कर सकते हैं।

SSO ID Registration for Govt. Employees

अगर आप राजस्थान में सरकारी कर्मचारी हैं और आपके पास SIPF Number है तो ही आप SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें?

Rajasthan SSO ID Login करना बेहद आसान हैं, आप बस कुछ छोटे स्टेप्स को फालो कर SSO Portal पर आसानी से लॉगिन हो सकते हैं।

Rajasthan SSO ID Login

  • दोस्तो अगर आपका रजिस्ट्रेशन सफल पुर्वक हो चुका है तो अब आपको लॉगिन करने के लिए सबसे पहले SSO ID के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप उपर दिए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, वेबसाइट के होम पेज पर आपको राइट साइड में Login का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको Digital Identity (SSOID या Username) इंटर करना होगा और इसके बाद आपको अपने SSO ID का Password इंटर करना होगा ।
  • फिर आपके निचे दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरना होगा ।   
  • अब आपको एक Login का बटन दिखाई दे रहा होगा, आपको अब उस लॉगिन बटन को क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप बटन को क्लिक करेंगे आप Rajasthan Single Sign On पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे ।

SSO Rajasthan APP APK Download

दोस्तो अगर आप Rajasthan SSO APP Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फालो कर सकते हैं।

Download Rajasthan SSO APP

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store ओपन करना है ।
  • अब आपको उसके सर्च में जाकर SSO Rajasthan टाइप करना है ।
  • फिर आपको सर्च वाले बटन को क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने बहुत सारे APP दिखाई दे रहे होंगे, उनमे से आपको राजस्थान सरकार वाला एप पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक Install का बटन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद Rajasthan SSO APP Download and Install कर सकते है।

फ्री सिलाई मशीन योजना

SSO ID Portal Helpline Number

दोस्तो अगर आपको Single Sign on Rajasthan या फिर SSO ID से सम्बंधित कोई भी समस्या होती है तो आप निचे दिए Helpline Number पर सम्पर्क कर सकते हैं, या फिर आप अपनी समस्या के बारे में भी लिखकर E-mail कर सकते हैं ।

SSO Rajasthan helpline number
0141 5153 222 , 0141 512 3717

SSO Portal Email ID

helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

Raj SSO ID Important Links

Register New SSO ID
Registered SSO User Login
Forget SSO ID
Forget Password of SSO ID

Rajasthan SSO ID Related FAQ’s

SSO ID क्या है?

Rajasthan SSO ID एक आईडी है जिसे राजस्थान के नागरिक Single Sign on Rajasthan Portal की मदद से बना सकते हैं । इस आईडी का उपयोग करके राजस्थान के नागरिक राजस्थान के सभी सेवाओ का लाभ एक पोर्टल के माध्यम से उठा सकते हैं।

E MITRA क्या है?

E Mitra राजस्थान की सरकार द्वारा शुरु की गयी एक सर्विस है, ई-मित्र राजस्थान के सरकार के लिए काम करता है । यह राजस्थान के नागरिको के लिए सुविधाए प्रदान करता है।

SSO Rajasthan Login ID कौन सी वेबसाइट पर बनायी जाती है?

sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO Rajasthan Login ID बना सकते हैं।

E MITRA SSO ID के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तो अगर आप E Mitra के लिए आवेदन करना चाहते है तो ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा ।

राजस्थान SSO ID का Password खो जाने पर क्या करे?

अगर आपके राजस्थान SSO ID का Password खो जाता है तो आप एसएसओ पोर्टल पर Forget Password विकल्प का उपयोग कर पासवर्ड बदल सकते हैं।

Categories Rajasthan Tags Rajasthan Single Sign On, Rajasthan SSO ID, Rajasthan SSO ID Login, Rajasthan SSO ID Register Online, SSO ID, SSO ID Rajasthan, एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन, एसएसओ आईडी राजस्थान
शाला दर्पण राजस्थान 2023: Login Registration @ rajshaladarpan.nic.in | Shala Darpan
एमपी आय जाति निवास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें: MP Aay Jati Niwas Apply Online 2023 | MP E District
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Guest Post
  • About
  • Contact
© 2023 Nai Jankari • Built with GeneratePress