बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024: Bihar Labour Card Registration Online Application Form

Bihar Labour Card Registration 2024:  सभी राज्यो की तरह अब बिहार में भी अब लेबर रजिस्ट्रेशन को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। बिहार के श्रम संसाधन विभाग ने एक पोर्टल शुरु किया है जिसके माध्यम से Bihar Labour Registration (बिहार श्रमिक पंजीकरण) की प्रक्रिया अब आसान हो गयी है। बिहार के सभी श्रमिको के लिए अब लेबर कार्ड बनवाना आसान हो गया है। अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और Bihar Labour Card बनवाना चाहते हैं तो आपके सुविधा के लिए बिहार सरकार ने  Labour.bih.nic.in वेबसाइट शुरु किया है। इस पर बिहार के श्रमिक वर्ग अपना रजिस्ट्रेशन कराके Bihar Labor registration scheme का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने के 7 दिनो के अंदर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा। मैसेज के द्वारा आपको जो Bihar Labor Card Registration Number प्राप्त होगा उसका उपयोग कर आप अपना बिहार लेबर कार्ड प्रिंट कर सकते हैं। हमने यह लेख आपकी मदद के लिए लिखा है, इस लेख में हमने बिहार मजदुर रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी दिया है जैसे बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता और आवेदन या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मजदूर कार्ड क्या है और Majdur card online apply कैसे करे तो इस लेख तो अंत तक देखे।

Bihar Labour Card | बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार श्रम संसाधन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर Bihar Labour Registration (बिहार श्रमिक पंजीकरण) शुरु हो चुका है। अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और Bihar Labour Card (बिहार श्रमिक कार्ड) बनवाना चाहते है तो आप इसके अधिकारिक वेबसाइट Labour.bih.nic.in पर जाकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपना बिहार मजदूर कार्ड घर बैठे आसानी से बना सकते हैं। यह लेबर कार्ड बिहार स्किल मिशन के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इसमें बिहार राज्य के सभी Skilled और unskilled मजदुरो का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। अगर आप भी अपना बिहार मजदुर कार्ड रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो निचे दिए प्रक्रिया को फालो कर सकते हैं।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन

Bihar Labour card Registration Online @Labour.bih.nic.in

दोस्तो जैसा की हमने बताया बिहार राज्य में श्रमिक रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है, अगर आपको भी रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको बिहार सरकार के श्रम विभाग के अधिकारिक वेबसाइट (Labour.bih.nic.in) पर जाना होगा और Bihar Labour Registration करना है। लेकिन रजिस्ट्रेशन से पहले आपको इसके लाभ और पात्रता के बारे में जाना बेहद जरुरी है। तो चलिए पहले इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता और जरुरी दस्तावेजो के बारे में जान लेते हैं। और तब उसके बाद हम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर पंजिकरण करने की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे।

बिहार करियर पोर्टल

Bihar Labour Card Highlight Details

योजना का नामबिहार श्रमिक पंजीकरण योजना
in EnglishBihar Labour Card Registration
राज्यबिहार
विभागश्रम संसाधन विभाग
लाभार्थीबिहार के सभी श्रमिक / मजदुर वर्ग
उद्देश्यश्रमिको को सुविधाए मौजुद कराना
साल2024
Official Websitehttps://blrd.skillmissionbihar.org/

Benefits of Labour Registration in Bihar

  • बिहार सरकार के द्वारा मजदूरों के बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए ₹60,000 तक की सहायता प्रदान की जाती है।
  • मजदूर की बेटी के शादी के लिए बिहार सरकार के द्वारा ₹55,000 तक का अतिरिक्त प्रदान किया जाता है।
  • गंभीर बीमारियों से पीड़ित मजदुर मरीजों के इलाज के लिए भी सरकार के तरफ से कुछ अनुदान दिया है।
  • अगर मजदुर के बेटे या बेटी के 80% आते है तो उसे 25,000 रूपये की राशी ,70%आने पर 15,000 रूपये और 60% आने पर 10,000 रूपये की प्रत्शाहन राशी दी जाती है।
  • लाभार्थी के 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद 1 हजार रूपये की पेंशन राशी प्रदान की जाती है।
  • अगर आप इसका लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Bihar Land Possession Certificate LPC Online

Bihar Labour Registration – Category

  • राजमिस्त्री का हेल्पर
  • बढई 
  • लोहार
  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न
  • कुशल कोटि के कामगार राजमिस्त्री
  • इट भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • भवन एवं फर्से-फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री
  • तथा उसके सहायक
  • सेट्रिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
  • ग्रील  एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कंक्रीट मिश्रण करने वाले ,
  •  मशीन चलाने वाले और मिक्सचर ढोने वाले
  • महिला कामगार जो सीमेंट
  • मिक्स धोने का कार्य करती है
  • रोलर चालक एवं बांध निर्माण कार्य
  •  बांध एवं भवन निर्माण कार्य में
  • विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर
  • बांध या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  • भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले
  • पलम्बर इत्यादि
  • ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य 
  • रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे
  • मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत एवं वानिकी कार्य करने वाले श्रमिक

बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जिस ठेकेदार के काम करता हो उसका प्रमाण
  • जॉब कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आवेदन फॉर्म
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नम्बर

बिहार भूमि नक्शा, देखे अपने घर और जमीन का नक्शा

Bihar Labour Registration Eligibility

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनता है।
  • जिस श्रमिक ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है, सिर्फ वही श्रमिक Bihar Labour Card बनवाने अथवा Bihar Labour Registration कराने के लिए पात्र है।

Bihar Labour Registration | Bihar Labour Card Registration Online

दोस्तो अगर आप बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Registration) करके बिहार लेबर कार्ड (Bihar Labour Card) बनवाना चाहते हैं तो निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको विभाग के अधिकारिक वेबसाइट www.blrd.skillmissionbihar.org पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको श्रमिक पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, इस फॉर्म में पुछे गये सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पति या पिता का नाम ,आधार नंबर ,जन्म तिथि ,लिंग ,वैवाहिक स्थिति उसके बाद आपको मोबाइल नंबर भरना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा,वो आपको दर्ज करने है उसके बाद रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है, इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन करने की आवश्यकता है।

बिहार लेबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Bihar Labour Registration Online

  • Bihar Labour Registration Online के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आयेगा, यहाँ पर आपको श्रमिक पंजीकरण पर के विकल्प पर क्लिक करना है।
Bihar Labour Registration
  • अब आपके सामने बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पुछे गये सभी जानकारी जैसे (नाम, पति / पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति और मोबाइल नंबर) को सही से भरना होगा।
Bihar Labour Registration Application Form
  • इतना सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी भेजे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का OTP आएगा, जिसे खाली बॉक्स में डालकर सत्यापित करे बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आपका OTP सत्यापित हो जायेग तो आपको मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है के पास बने बॉक्स में टिक करके रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो जायेंगे। इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी है तभी आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होगा।

Bihar Labour Login Online

यदि आप बिहार श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए हैं, तो आप इसमें आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया निचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपको बिहार की श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको श्रमिक लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन इन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Labour Login
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उस ओटीपी को बाक्स में दर्ज करके ओटीपी जांच करे के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति चेक करके Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आपसे संपर्क विवरण भरने को कहा जायेग जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता भरने के बाद Next पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको अपनी योग्यता का विवरण देना होगा। जिसमे आपको निम्न विवरण दर्ज करने होंगे।
  1. आपने पढाई कहाँ तक की है?
  2. आप कहाँ काम करते है?
  3. आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
  4. क्या आपका ESI या EPF खाता है?
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • आगे आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी पूछी जायेगी, जिसे भरने के बाद Save पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक पॉप अप के साथ Ok का बटन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पुरी तरह से कम्पलीट हो जायेगा।

Bihar Labour Registration Correction Online

दोस्तो अगर Bihar Labour Registration करते समय आपसे कोई गलती हो गयी और आप उसमें सुधार करना चाहते हैं तो आप निचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • Bihar Labour Card में सुधार के लिए आपको सबसे पहले  blrd.skillmissionbihar.org पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको “श्रमिक लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार संख्या और मोबाइल नम्बर भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको फॉर्म में सुधार कर Next और Save करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने Bihar Labour Registration Application Form में सुधार कर सकते हैं।

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

Bihar Labour Card Status Check Online करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

  • बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको Labour Welfare Department of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको View Registration Status का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको Mobile Number और Aadhaar Card Number दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Show के बटन पर क्लिक करना है।
  • Show के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड स्टेटस आ जायेगा। जिसमे लिखा होगा की आप इस तारीख से रजिस्टर्ड है और आप यह काम करते है।
  • इसके बाद आपको View Details के विकल्प पर क्लिक करना है, इतना करते ही आपके सामने आपका Labour Card आ जायेगा, जिसमे आपकी सभी जानकारी दी गयी होगी।
  • आप चाहे तो यहा से अपना Bihar Labour Card Download भी कर सकते हैं या फिर Bihar Labour Card Print भी करवा सकते हैं।

अब तो आपको बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के साथ ही बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन की प्रक्रिया का भी पता चल गया है। चलिए अब जानते हैं कि बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे।

Bihar Labour Card List Check & Download

दोस्तो अगर आप बिहार लेबर कार्ड लिस्ट (Bihar Labour Card List) देखना चाहते हैं या फिर बिहार लेबर कार्ड सूची में अपना नाम खोजना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • अगर आप बिहार लेबर कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Labour के विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा, जहा आपको District, Area, Ward Number और Municipal Corporation का चयन करना होगा।
Bihar Labour Card
  • इसके बाद आपको निचे दिए Search के बटन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपके एरिया से सम्बंधित लेबर कार्ड लिस्ट खुलकर आ जायेगा, इस तरह से आप Bihar Labour Card List Check करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Bihar Labour Card FAQs

बिहार लेबर कार्ड का मुख्या उद्देश्य क्या है?

बिहार लेबर कार्ड का मुख्या उद्देश्य मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है और सरकार यह पत्ता लगा सकती है की राज्य में मजदूरो की संख्या कितनी है।

Bihar Labour Card Online के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

 https://blrd.skillmissionbihar.org/ इस वेबसाइट पर जाकर के आप बिहार लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar Labour Card Download कैसे करे?

बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, उसके बाद उपर दिए प्रक्रिया को फॉलो कर आप Bihar Labour Card Download कर सकते हैं।

लेबर रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Labour Card Status देख सकते हैं?

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के 1-2 महीने के बाद जब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, क्युकि आपके जानकारी को ऑनलाइन अपलोड होने में कुछ समय लगता है।

Bihar Labour Card Status चेक करने पर Your application is not valid दिखाए तो क्या करे?

स्टेटस चेक करने पर Your application is not valid दिखा रहा है तो इसका मतलब आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है, अब आपको दुबारा से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel