Viklang Awas Yojana 2024 Online Registration: विकलांग आवास योजना Form, List

5/5 - (6 votes)

Viklang Awas Yojana 2024: देश के दिव्यांग व्यक्तियो के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकलांग आवास योजना का शुरुवात किया गया। हमारे देश में ऐसे बहुत सारे दिव्यांग भाई बहने हैं जिन्हे अपने जीवन यापन के लिए अपने परिवार या फिर किसी अन्य व्यक्ति की सहायता लेनी पडती है, ऐसे ही सभी दिव्यांग भाई जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और दुसरो पर आश्रित हैं उन्ही लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा इसी प्रयास के क्रम में विकलांग आवास योजना को शुरु किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के माध्यम से विकलांग यानि दिव्यांग व्यक्तियो को आवास यानि पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अब तक देश के लाखो दिव्यांग व्यक्तियो ने सरकार द्वारा शुरु किए गए इस दिव्यांग आवास योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है। अगर आप या फिर आपके परिवार में कोई दिव्यांग व्यक्ति है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि विकलांगों को आवास कैसे मिलेगा, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के माध्यम से विकलांग आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, स्टेटस चेक आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे। इसलिए आपसे आग्रह है कि आप इस लेख को अंत तक पढे।

Viklang Awas Yojana 2024

जिन विकलांग भाईयो के पास अपना खुद का पक्का मकान नही उनके लिए ही सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है। इस योजना के माध्यम से जो भी विकलांग भाई Divyang Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हे सरकार के तरफ से पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सरकार इनके मदद के लिए यह योजना शुरु की है क्युकि दिव्यांग होने के कारण यह व्यक्ति काम नही कर सकते जिनके कारण इन्हे झोपडी आदि में ही रहकर अपना जीवन यापना करना पडता है। इन्ही सब चिजो को देखते हुवे सरकार ने इनके लिए इस Viklang Awas Yojana की शुरुवात की है।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी दिव्यांगजनो को सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पडते थे, तब कही जाकर इनका आवेदन पुरा होता था। लेकिन अब ऐसा नही है, अब केंद्र सरकार ने Viklang Awas Yojana Application Form को ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी दिव्यांग भाई घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब आपको कही जाने या फिर किसी को भी पैसे देने की कोई जरुरत नही है। अब आप खुद से ही इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बहुत सारे दिव्यांग भाई इस योजना के पात्र तो हैं लेकिन उन्हे अभी तक आवास नही मिला है, क्युकि उन्हे सही आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता नही है, जिसके कारण अभी भी वे सरकारी दफ्तरो के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब आपको ऐसा नही करना पडेगा, अब सभी दिव्यांग भाई घर बैठे ही पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी विकलांग है और पीएम आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप निचे दिए आसन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

Viklang Awas Yojana 2024 – Overview

योजना का नामViklang Awas Yojana
किसने शुरु कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उद्देश्यदिव्यांगजनो को पक्के मकान प्रदान करना
लाभार्थीदेश के सभी दिव्यांगजन
साल2024
आवेदन मोडऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

विकलांग आवास योजना का उद्देश्य

“विकलांग आवास योजना” का मुख्य उद्देश्य है विकलांग लोगों को सुरक्षित और बेहतर आवास प्रदान करना। इस योजना के जरिए, सरकार विकलांग व्यक्तियों को जीवन को बेहतर बनाने के लिए मदद करना चाहती है। घरों को उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से तैयार किया जाता है, ताकि विकलांग व्यक्तियां वहां से आसानी से चल सकें और उनका जीवन आसान हो। इससे समाज में समाहितता बढ़ सकती है और विकलांग व्यक्तियों को अधिक समर्थ बनाने में मदद हो सकती है।

इस योजना के माध्यम से सरकार देश के 2.68 करोड़ विकलांग लोगो को आवास प्रदान करके उनके जीवन को आसान और सरल बानना चाहती है ताकि उन्हे अपने जीवन यापन के लिए किसी पर आश्रित ना होना पडे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनो को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता और उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है।

दिव्यांग आवास योजना का लाभ (Viklang Awas Yojana Benefits)

Viklang Awas Yojana 2024 के कई सारे लाभ हैं, जिनमे से कुछ लाभो को हमने यहा बताया है:-

  • विकलांग आवास योजना को दिव्यांगो को निशुल्क आवास यानि पक्के मकान देने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरु किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सभी दिव्यांगजनो को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • विकलांग आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन मौजुद है, जिसके वजह से आवेदको को अब सरकारी दफ्तरो के चक्कर नही लगाने पडते हैं।
  • आवास पाने के बाद दिव्यांगजनो को अब किसी पर आश्रित रहने की कोई जरुरत नही है, यह योजना दिव्यांगो को आत्मनिर्भर बनाता है।
  • जिन विकलांग भाईयो को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है, उनके पास उनका खुदका बैंक खाता होना बेहद जरुरी है तभी उन्हे इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना के माध्यम से आवेदक के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जाता है।
  • Viklang Awas Yojana से विकलांग व्यक्तियों का जीवन आसान और उत्कृष्ट हो सकता है।
  • यह समाज में समरसता बढ़ाता है और विकलांग लोगों को भी अधिक समाजिक सहभागिता का अवसर मिलता है।

विकलांग आवास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

PM Viklang Awas Yojana 2024 में आवेदन या रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेज बेहद जरुरी है, अगर आपके पास यह दस्तावेज मौजुद होंगे तभी आप इस योजना में रजिस्ट्र्रेशन कर सकते हैं, निचे हमने सभी जरुरी दस्तावेजो के बारे में बताया है:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता का पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (विकलांग प्रमाण पत्र)
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र (पते का प्रूफ)
  • आय प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना के लिए पात्रता

  • Viklang Awas Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का भारत का मुल निवासी होना बेहद जरुरी है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पुर्ण रुप से बेघर विकलांग होना चाहिए तभी उसको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • दिव्यांग आवेदक की आय ज्यादा नही होना चाहिए यानि कि वह गरीबी रेखा के निचे आता हो।
  • विकलांग व्यक्ति के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करने वाला नही होना चाहिए।
  • अगर दिव्यांग व्यक्ति के परिवार में कोई आयकर दाता हो तो उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
  • परिवार की आय 45000 रुपए सालाना से कम होना अनिवार्य है।

विकलांग आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Viklang Awas Yojana Online Apply करने के लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करना है, दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-

  • इस पेज पर आपको awaassoft का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प में जाने पर आपको “Data Entry” नाम का एक विकल्प मिलेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, इस पेज पर आपको “Viklang Awas Yojana” का विकल्प मिल जाएगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको वर्ष, नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना है, सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Login” बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने Viklang Awas Yojana Application Form खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पुछे गए सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक दर्ज करना है और इसके बाद आपसे मांगे गए सभी दस्तावेजो को संल्गन करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Submit” वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने Viklang Awas Yojana Registration Form और रजिस्ट्रेशन नम्बर दिखाई देगा, अब आपको निचे दिए “Save” वाले बटन पर क्लिक करके इसे सेव करना है।
  • इसी नम्बर का उपयोग करके आप बाद में अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पीएम विकलांग आवास योजना आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे?

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको Viklang Awas Yojana के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • होमपेज पर आपको मुख्य मेंन्यु के अंदर “Citizen Assessment” वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको ड्राप-डाउन मेंन्यु के अंदर “Track your Assessment” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, इस पेज पर आपको कुछ डिटेल दर्ज करना होगा जैसे – By Name, Father Name, Mobile Number या फिर By Assessment ID।
  • आप इन दोनो विकल्पो में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं और इससे सम्बंधित जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • अंत में आपको “Submit” के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपना विकलांग आवास योजना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

विकलांग आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें?

Viklang Awas Yojana List देखने के लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करना है, जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से विकलांग आवास योजना सूची देख सकते हैं:-

  • सबसे पहले, आपको “विकलांग आवास योजना” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां, होमपेज पर आपको “Stakeholder” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक लिस्ट होगी।
  • उसमें, आपको “IAY- PMAYG Beneficiary” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब, अगले पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो “Advance Search” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी जैसे एस्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, आदि को भरना होगा।
  • अब, आपको नीचे दिए गए “Submit” बटन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर, एक नई लिस्ट दिखेगी जो “विकलांग आवास योजना” की है।

विकलांग को आवास कैसे मिलता है?

विकलांग आवास योजना के तहत विकलांगों को आवास प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होता है:

  • आवेदन करना – सबसे पहले विकलांग व्यक्ति को अपने क्षेत्र के सम्बंधित जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करना होगा।
  • दस्तावेज़ – आवेदन के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • सर्वेक्षण – आवेदन की जाँच के बाद विभाग द्वारा घर का सर्वेक्षण किया जाता है।
  • मंजूरी – सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मामले की जाँच कर मंजूरी दी जाती है।
  • निधि आवंटन – मंजूरी के बाद वित्तीय सहायता राशि आवंटित की जाती है।
  • निर्माण कार्य – आवंटित निधि से घर के निर्माण/मरम्मत का कार्य किया जाता है।

इस प्रकार विकलांग व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार आवास प्राप्त कर सकता है।

PM Viklang Awas Yojana FAQs

विकलांग आवास योजना क्या है?

विकलांग आवास योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत विकलांग व्यक्तियों को उनकी विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप आवास उपलब्ध करवाया जाता है।

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?

40% या अधिक विकलांगता वाले कोई भी व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, इस योजना का लाभ ले सकता है।

विकलांग आवास प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

आवेदन करना, दस्तावेज़ जमा करना, सर्वेक्षण, मंजूरी, निधि आवंटन और फिर निर्माण कार्य, ये आवास प्राप्त करने की प्रक्रिया के चरण हैं।

विकलांग आवास योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?

pmayg.nic.in वेबसाइट को खोलने के बाद, आप फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं या आप ग्राम सेवक से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

विकलांग को आवास कैसे मिलता है?

विकलांग आवास योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को उनकी आवश्यकतानुसार आवास प्रदान किया जाता है। इसके लिए विकलांग व्यक्ति को कुछ निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है।
सबसे पहले विकलांग व्यक्ति को आवेदन करना होता है। आवेदन के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं। आवेदन प्राप्त होने पर विभाग द्वारा घर का सर्वेक्षण किया जाता है और सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करके मंजूरी दी जाती है।

विकलांग आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले विकलांग आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वहां होमपेज पर ‘Stakeholder’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
खुले पेज पर ‘IAY- PMAYG Beneficiary’ पर क्लिक करें।
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें या ‘Advance Search’ पर क्लिक करें।
अपना पूरा विवरण जैसे – नाम, पता, बीपीएल नंबर आदि दर्ज करें।
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर विकलांग आवास योजना की सूची मिल जाएगी

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *